Thalapathy 69 Movie : साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने फिर एक बार नया मुकाम हासिल किया है। उनके फिल्मी करियर की आने वाली आखिरी फिल्म 'थलापति 69' के लिए उन्होंने भारी भरकम फीस ली है। उन्हें इस फिल्म के लिए जीतनी फीस दी जा रही है, इससे पहले किसी भी भारतीय अभिनेता को इतनी फीस नहीं दी गई है। इतना ही नहीं उन्होंने फीस लेने के मामले में शाहरुख खान, प्रभास और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि थलापति अपने करियर की आखिरी फिल्म के लिए कितनी फीस वसूल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, थलापति विजय ने अपने करियर की आखिरी फिल्म 'थलापति 69' के लिए 275 करोड़ (Thalapathy 69 Fees) रुपये फीस ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि फीस लेने के मामले में उन्होंने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख ने फिल्म के लिए अबतक सबसे अधिक 250 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। हाल ही में सेलेब्स टैक्सपेयर की लिस्ट में शाहरुख खान पहले स्थान पर थे और दूसरे नंबर पर थलापति विजय थे। शाहरुख ने 92 करोड़ रुपये और विजय ने 80 करोड़ रुपये टैक्स भरा था।
थलापति ने फीस लेने के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 5 सितंबर को रिलीज हुई उनकी फिल्म फिल्म 'GOAT' में उन्होंने 200 करोड़ रुपये वसूले थे। इसके बाद वो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट शामिल हो गए थे। अब उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म के लिए इससे भी 75 करोड़ ज्यादा की फीस चार्ज कर रहे हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने फीस लेने के मामले में अपना ही रिकॉर्ड दिया है। वहीं उनकी 'GOAT' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो, फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है लेकिन फिल्म के बजट पर नजर डालें तो ये काफी अधिक है। फिल्म करीब 400 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म ने अभी तक अपने बजट जीतनी भी कमाई नहीं की है। 'GOAT' फिल्म के डायरेक्टर वेंकट प्रभु को फिल्म से जैसी उम्मीदें थी, फिल्म वैसा प्रदर्शन करती हुई नजर नहीं आ रही है।
View this post on Instagram
केवीएन प्रोडक्शंस ने शुक्रवार को थलापति विजय के करियर की आखिरी फिल्म की घोषणा की। केवीएन प्रोडक्शंस ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पेज पर विजय की आखिरी फिल्म से जुड़े कुछ हिंट दिए। उन्होंने विजय की कुछ हिट फिल्मों के सीन्स को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी तमिल फिल्म है विजय के साथ है जो उनकी आखिरी फिल्म है।' बता दें कि 'थलापति 69' के साथ विजय डायरेक्टर एच विनोद पहली बार काम करने जा रहे हैं।
थलापति विजय अपनी आखिरी फिल्म ‘थलापति 69’ के बाद फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ देंगे। थलापति फिल्मों से हटकर अब अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी पार्टी ‘तमिझागा वेत्री कझगम’ (Vijay Thalapathy Political Party) थी। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पार्टी के लिए फ्लैग भी लॉन्च भी लॉन्च किया था। पनैयूर पार्टी कार्यालय में झंडा फहराते हुए विजय ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी 2026 के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। विजय अपने राजनीतिक करियर ध्यान देने के लिए फिल्मी दुनिया को अलविद कहा रहे हैं।
विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उन्होंने कई तमिल फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए। एक बाल कलाकार के रूप में सफलता पाने के बाद, विजय ने एक लीड अभिनेता के रूप में पहली बार 1992 में 'नालाइया थीरपु' फिल्म में किया। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी, जिसमें 'कोयंबटूर मपिल्लई', 'लव टुडे', 'कुशी' और 'गिली' जैसी फिल्में शामिल हैं। विजय को तमिल सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माना जाता है।