Vikrant Massey Viral Video: 12th फेल फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर एक बार फिर से सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। इस बार किसी एक्टिंग की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक कैब ड्राइवर से पैसों से जुड़े मामले में बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। कैब ड्राइवर और उनके बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। आप भी ये वीडियो यहां देख सकते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राइड खत्म होने के बाद जब कैब ड्राइवर विक्रांत मेस्सी से पैसों की मांग करता है तो वो भड़क जाते हैं। वीडियो में कैब ड्राइवर अपना नाम आशीष बताते हुए शुरूआत करता है और आगे कहता है कि “मैनें अपने पेसेंजर को लोकेशन पर पहुंचा दिया है लेकिन पेसेंजर उनको पैसे देने से मना कर रहे हैं और गाली गलोच भी कर रहे हैं”। हालांकि पूरी वीडियो में विक्रांत ने किसी भी तरह की कोई गाली नहीं दी है। ये वीडिया कब का है और कहां का है इस बात की पुष्टि जागरण टीवी नहीं करता है।
विक्रांत मेस्सी और कैब ड्राइवर के बीच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adultsociety नाम के पेज से शेयर किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो पर लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं कई लोग इस मामले में विक्रांत को सही बता रहे हैं तो कई लोग इस स्क्रिपटेड भी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘वाह क्या एक्टिंग है’।