Cockroach in Vande Bharat Train: भारत में सफर करने के लिए लोग ट्रेन के सफर को ही सबसे पहली प्राथमिकता देते हैं। हालांकि वो बात अलग है कि भारतीय रेलवे की हालत शुरूआत से ही लचर रही है। ट्रनों से जुड़ी बदहाली की वीडियोज आए दिन आपने भी सोशल मीडिया पर देखीं ही होंगी। अभी तक की भारत की सबसे आधुनिक ट्रेन कही जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भी लोगों के खाने कॉकरोच निकल रहे हैं। कई लोगों ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी की हैं।
भारत की सबसे आधुनिक ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के कई बार खाने में दिक्कत की खबरे सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर @ViditVarshney1 नाम के पेज से वंदे भारत ट्रेन के खाने की एक तस्वीर पोस्ट की गई जिसमें देखा जा सकता है कि दाल में मरा हुआ कॉकरोच पड़ा है। तस्वीर साझा करते हुए शख्स ने लिखा “आज दिनांक 18-06-24 को मेरे चाचा-चाची वंदे भारत में भोपाल से आगरा जा रहे थे। उन्हें भोजन में "कॉकरोच" कहाँ से मिला? @आईआरसीटीसीआधिकारिक, कृपया विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा न हो।
Today on 18-06-24 my Uncle and Aunt were travelling from Bhopal to Agra in Vande Bharat.
— Vidit Varshney (@ViditVarshney1) June 18, 2024
They got "COCKROACH" in their food from @IRCTCofficial. Please take strict action against the vendor and make sure this would not happen again @RailMinIndia @ AshwiniVaishnaw @RailwaySe pic.twitter.com/Gicaw99I17
आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब वंदे भारत में सफर कर रहे यात्री के काने में कॉकरोच मिला हो। इससे पहले भी फरवरी के महीने में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर @iamdrkeshari नाम के पेज से एक तसवीर शेयर की गई जिसमें चावल में मरा हुआ कॉकरोच दिख रहा है। यात्री ने लिखा, “मैं 1/02/2024 ट्रेन नंबर पर यात्रा कर रहा था। 20173 आरकेएमपी से जेबीपी (वंदे भारत एक्सप्रेस) उनके द्वारा दिए गए खाने के पैकेट में मरा हुआ कॉकरोच देखकर मैं सदमे में आ गया।”
I was travelling on 1/02/2024 train no. 20173 RKMP to JBP (Vande Bharat Exp)
— डाॅ. शुभेन्दु केशरी ⚕️👨⚕️ (@iamdrkeshari) February 2, 2024
I was traumatized by seeing dead COCKROACH in the food packet given by them.@narendramodi @AshwiniVaishnaw @drmjabalpur @wc_railway @Central_Railway @RailMinIndia @IRCTCofficial @fssaiindia @MOFPI_GOI pic.twitter.com/YILLixgLzj
इसके बाद रेलवे ने भी इसका जवाब दिया था और लिखा “आपके अनुभव के लिए हमें हार्दिक खेद है। मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा प्रदाता पर भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, स्रोत पर निगरानी मजबूत कर दी गई है”।
Sir, our sincere apology for the experience you had.The matter is viewed seriously, and the hefty penalty has been imposed on the concerned service provider. Moreover, monitoring has been strengthened at the source.
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 3, 2024