viral video: सोशल मीडिया पर एक बेहद ही डराने वाली वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक तेंदुए को दिखाया गया है जो कुत्ते को मुंह में दबाकर ले गया। उस कुत्ते के थोड़े ही दूरी पर एक आदमी भी सो रहा था। लेकिन उस आदमी की किस्मत अच्छी थी कि तेंदुए की नज़र उस पर नहीं पड़ी और वो बाल-बाल बच गया। यह सारी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी कंबल औड़कर सो रही था उसके कुछ ही दूरी पर एक कुत्ता सो रहा था। तभी एक तेंदुआ वहां दबे पैर आया और कुत्ते को मुंह में दबा कर ले गया। कुत्ते की आवाज़ सुनकर सो रहे शख्स की आंख खुल जाती है और वो उस ओर देखने लग जाता है। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में बंद हो गई। जिस शख्स ने ये नज़ारा देखा वो उठ गया। उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। वह वहीं बैठ गया और अपने फोन में कुछ करने लगा।
What leopards in agricultural landscapes of western Maharashtra thrive on and bring them SO close to humans = अन्न आणि निवारा i.e. safe shelter in dense sugarcane fields, banana plantations etc. and free-ranging dogs as a common source of food. This leopard knew exactly what he… pic.twitter.com/43vs7kGJcN
इस वीडियो के इंस्टाग्राम के @neha_panchamiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ इस घटना के बारे में कैप्शन में भी लिखा हुआ है अभी तक इस वीडियो को 205.2K व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं 1,030 लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इस घटना की वीडियो देखकर लोग बड़े हैरान हैं और कमेंट कर रहें हैं।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...