Viral Video: शादी, पार्टी या किसी खास फंक्शन पर जब तक डांस न हो ,तब तक वह शादी या कार्यक्रम कुछ फीका-फीका सा लगता है। यही वजह है कि हमारे देश में शादी या किसी ख़ुशी के माहौल में लोगों को डांस करते हुए देखा जाता है। हालांकि, कुछ लोगों का डांस तो उस कार्य्रक्रम में मौजूद लोगों की चर्चा का हिस्सा भी बन जाता है। जिसकी वजह या तो उस डांस का बहुत अच्छा होना होता है या उसका बहुत फनी होना।
वहीं, कुछ ऐसे ही अजब-गजब डांस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस डांस को अजब-गजब कहने के पीछे इस वीडियो में डांस करते हुए लोगों के अनोखे और हटकर डांस स्टेप है। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी को रोक पाने में भी असमर्थ दिखाई दे रहे है।
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते है कि एक हाउस पार्टी में काफी सारे बुजुर्ग पुरुष मौजूद है, जो पूरी मौज-मस्ती के साथ नागिन बीट पर डांस कर रहे है। इस दौरान जहां एक बुजुर्ग सपेरा बने हुए है, तो कई सारे अंकल सांप बनकर उस सपेरे बने हुए बुजुर्ग की हाथ से बनी बीन के सामने अलग-अलग तरह के स्टेप्स को करते हुए दिखाई दे रहे है।
इस वीडियो को अबतक 42 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद भी किया हैं। वहीं, नेटिज़न्स इस वीडियो को देखकर जमकर कमेंट करते हुए अपने कई इंस्टाग्राम दोस्तों को कमेंट सेक्शन में टैग भी कर रहे है।