IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। विराट कोहली फिर एक बार फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने शतक ठोका था। वहीं अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच में कोहली ने अर्धशतक बनाया है। रोहित का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कोहली दूसरे ही ओवर में बल्लेबाजी करने आ गए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले कोहली का फॉर्म में वापस आना भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
अहमदाबाद में कोहली के इरादे शुरुआत से ही साफ थे। उन्होंने अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया, हालांकि इस दौरान उन्हें कुछ जीवनदान भी मिले। उन्होंने 50 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। आदिल राशिद ने उन्हें फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रन बनाए। वनडे में आदिल राशिद विराट के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए हैं, क्योंकि उन्होंने 10 पारियों में 5 बार उन्हें आउट किया है।
विराट कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में अर्धशतक जड़कर अपनी फॉर्म का शानदार प्रदर्शन किया था। 451 दिनों के बाद वनडे में उनकी यह पहली फिफ्टी थी। इस पारी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। वे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में 3 टीमों के खिलाफ 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली एशिया में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 340 पारियों में पूरा किया।
Shambhu Border Farmers Protest: शम्भू बॉर्डर साफ़, क्या बोले Piyush Goyal? ...
India Wins Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के जीत से संसद भी गूंज ...
IND vs NZ : भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर Chandigarh में जश्न, ...
MP Violence News: Chaos Erupted in Indore After India’s ICC Champions Trophy Victory ...