Waqf Board Controversy: वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी की बैठक आज थी। इस बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना अधिक बढ़ गया कि बैठक के बीच मार्शल को बुलाया गया। इसके बाद 10 विपक्षी सांसदों को सदस्यता से एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड सांसदों में असदुद्दीन ओवैसी, इमरान मसूद, कल्याण बनर्जी, अरविंद सावंत, नासिर हुसैन, ए राजा, मोहिबुल्लाह नदवी, एमएम अब्दुल्ला, नदीमुल हक, मोहम्मद जावेद शमिल हैं। वपक्षी सांसदों की ये मांग थी कि क्लॉज बाय क्लॉज के लिए बैठक 27 जनवरी की जगह 31 जनवरी कर दिया जाए। इस खबर के बारे में अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...