Weather Update Delhi : दिल्ली-एनसीआर वालों की शनिवार सुबह बारिश और तेज हवाओं के साथ हुई। मौसम विभाग ने 2 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। दिल्ली में से ही तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है। IMD ने आने वाले कुछ घंटों में आंधी और ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जताया है। यूपी के भी कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।