Weather Update on Holi 2024: होली पर कई राज्यों में बारिश हो सकती है। दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के कई क्षेत्रों बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते पूर्वोत्तर भारत, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 25 और 26 मार्च तक बारिश और तूफान का दौर जारी रहने की संभावना है। अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां भी बारिश के होने की संभावना है। बिहार में भी होली के दिन बारिश हो सकती है। बिहार की राजधानी पटना समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।