Weekly tech news: स्वागत है आपका jagran Hi-Tech में। टेक्नोलॉजी (Technology) ने हमारे ज़िन्दगी को बहुत आसान बना दिया है। टेक्नोलॉजी (Technology) में जो कुछ नया खास होता है वह जानना हम सभी चाहते है। इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या रहा खास आइये जानते है।
1. 31 अगस्त को Xiaomi के नए लैपटॉप्स की पहली सेल
31 अगस्त को Xiaomi के आए Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro लैपटॉप बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। लैपटॉप्स दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और Amazon पर खरीदा जा सकेगा। इन लैपटॉप्स को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। इनमें 11th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर और Intel Iris Xe ग्राफिक्स दिए गए हैं। दोनों लैपटॉप सिंगल लस्ट्रस ग्रे कलर ऑप्शन में आते हैं। Xiaomi के दोनों लैपटॉप विंडोज 10 पर चलते हैं और इन्हें विंडोज 11 में अपग्रेड किया जा सकेगा। कीमत की बात करें तो, Mi NoteBook Ultra की कीमत 59,999 रुपये है। इसी तरह Mi Notebook Pro लैपटॉप की कीमत 56,999 रुपये है।
Jagran Hi- Tech Podcast With Hema Shami
2. जल्द लॉन्च करेगी Renault Megane इलेक्ट्रिक SUV
अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Renault ने टीज़ की है, जिसे कंपनी इस साल पेश करने वाली है। इसका नाम Megane E-Tech है। इस कार को पिछले साल आखिर में कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था। इसका साइज़ Renault Captur के समान है। इस कार कंपनी ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीज़ किया है, जहां कंपनी ने कहा कि यह उनकी 2025 तक 24 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की दिशा में पहला कदम है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है।
3. iPhone 13 में आएगी नई टेक्नोलॉजी
अगले महीने एपल अपनी नई सीरीज आईफोन 13 लॉन्च कर सकता है। कंपनी की पिछली सीरीज आईफोन 12 में 5G टेक्नोलॉजी को अपडेट किया गया था। लेकिन आईफोन 13 में कंपनी एक स्टेप आगे सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को लाने वाली है। आईफोन 13 लो अर्थ ऑर्बिट यानी की LEO सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर के साथ आ सकता है। इसकी मदद से फोन में नेटवर्क न होने पर भी कॉल करने के साथ SMS भी भेज सकेंगे।
4. Ez4EV ने बनाया चलने वाला चार्जिंग स्टेशन
Ez4EV ने चलने वाला चार्जिंग स्टेशन बनाया। बैटरी स्टोरेज और चार्जर डेवलपमेंट कंपनी Ez4EV ने घोषणा की है कि वो ऑन-डिमांड मोबाइल इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करेगी। इस सर्विस का नाम ‘EzUrja’ होगा । जिसे अगले तीन महीने में पेश किया जाएगा। इन मोबाइल इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशंस को ग्राहकों द्वारा चुने लोकेशन पर लगाया जाएगा और ग्राहक आसानी से मोबाइल ATM की तरह इन इलेक्ट्रिक मोबाइल चार्जिंग स्टेशंस को ढूंढ सकेंगे। ‘EzUrja’ मोबाइल चार्जिंग स्टेशंस को अलग-अलग शहरों और हाईवे पर लगाया जाएगा जिसमें छोटे शहर भी शामिल हैं। इन चार्जिंग स्टेशन का मुख्य उद्देश्य बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है।
5. माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ 2 टैबलेट और मोबाइल दोनों का काम करेगा
अक्टूबर में माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ 2 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ 2 पिछले साल लॉन्च हुए माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस डुओ स्मार्टफोन की तरह होगा। इसकी कीमत 1399 डॉलर (लगभग 1.03लाख रुपए) है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ 2 एक एक डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन है जो कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ 2 एक ऐसा फोन है जो टैबलेट और मोबाइल दोनों का काम करता है। इसकी साइड में भी स्क्रीन है। किसी आम फोन की तरह आप इसका इस्तेमाल भी कॉलिंग के लिए भी कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप किसी ऐप को ड्रैग करके पहली स्क्रीन से दूसरी स्क्रीन पर आसानी से ले जा सकते हैं। फोन की दोनों स्क्रीन पर आप एक साथ दो काम कर सकते हैं।