Bangladesh Crisis: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालात बड़े ही नाजुक बने हुए हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने के बाद वहां सेना का राज कायम हो चुका है। हर तरफ दंगे हो रहे हैं और अराजक्ता का माहौल बना हुआ है। ऐसे में पड़ोसी देश की ऐसी स्तिथि बारत के लिए कई चुनौती खड़ी कर रही है। भारत और बांग्लादेश 4096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं। बांग्लादेश से भारी संख्या में लोग भारत आने का प्रयास करेंगे ताकि वो खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। लेकिन भारत के लिए बॉर्डर पर तैनाती बढ़ा दी गई है। चलिए जानते हैं इस सीमा से भारत को कितना खतरा है।