स्टॉक मार्केट में और ज्यादा बढ़ेगी टेक्नोलॉजी की भूमिका और Share India लगातार कर रहा है इस पर काम

11 Apr, 2022


आज हम किसी भी तरह के कारोबार में टेक्नोलॉजी की भूमिका साफ तौर पर देख सकते हैं। पिछले तीन-चार सालों में शेयर मार्केट भी चर्चा का विषय बना हुआ है और ज्यादा से ज्यादा निवेशक इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। पहले की अपेक्षा आज शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी प्राप्त करना और उसमें निवेश करना अगर आसान हुआ है, तो इसके पीछे टेक्नोलॉजी की बड़ी भूमिका है। आज कई सारी स्टॉक कंपनियां अपनी टेक्नोलॉजी और अपने एप्लीकेशन के साथ निवेशकों को उनकी सुविधा के हिसाब से निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है, जो पिछले कई सालों शेयर मार्केट में टेक्नोलॉजी और दूसरी सेवाओं पर काम कर रही है, उसका नाम Share India है।  

वित्तीय क्षेत्र में अच्छी सर्विस प्रदान करके Share India ने सालों से कस्टमर्स को जागरूक किया है। इन्होंने स्टॉक मार्केट में अपनी सर्विस देकर अपने बिजनेस की शुरुआत की थी, लेकिन 2008 में जब मार्केट में क्रैश आया, तो इन्होंने ट्रैशनिशल स्टॉक ब्रॉकिग के तरीकों को बदलकर स्टॉक मार्केट में टेक्नोलॉजी पर इनोवेशन करना शुरू कर दिया। इनका एजेंडा साफ था, ये लोगों के लिए निवेश करने के तरीकों को आसान बनाना चाहते थे। 

2011 के बाद इन्होंने नई-नई चीजों पर काम करना शुरू किया, जिससे इन्हें एक बात स्पष्ट हुई कि स्टॉक मार्केट में जो भी नया इनोवेशन आएगा, वो टेक्नोलॉजी के आधार पर ही आएगा। Share India इस पर बारीकी से काम कर रहा है और समय-समय पर अपने सिस्टम को यूजर्स के मुताबिक बेहतर बनाता जा रहा है। इन्होंने 2012 में एक ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित की, जिसका संबंध लो लेटेंसी नेटवर्क से है। इसका फायदा रिटेल इन्वेस्टर्स और फंड हाउस को होता है। टेक्नोलॉजी में इनोवेशन की वजह से इन्होंने 2014 में मार्केट लीडर की भूमिका भी निभाई। शेयर मार्केट के अलावा Share India ने NBFC, इंश्योरेंस और मर्चेंट बैंकिंग जैसी दूसरी सेवाएं भी हैं।   

सीएसआर गतिविधियों पर काम करने के लिए Share India की अपनी एक फाउंडेशन भी है, जिसका नाम है स्माइल फाउंडेशन, जिसके जरिए ये बच्चों की शिक्षा और खेल जुड़े गतिविधियों पर काम करते हैं। यही नहीं, ये विकलांग बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं, ताकि वो अपने पैर पर खड़े हो सकें। कोविड में इन्होंने गांव के लोगों के लिए भी काम किया है। इस दौरान इन्होंने दिल्ली के पास खतौली के एक ढाबे में एक सेंटर बनाया और 100 से ज्यादा लोकल लोग जुड़े और इनके लिए काम भी किया। इस मॉडल को ये अलग-अलग गांव में ले जाना चाहते हैं।  

Share India के बारे में और जानकारी के लिए Konark Tyagi - कंसल्टिंग एडिटर -टेक, जागरण न्यू मीडिया ने Abhinav Pupta - प्रेजिडेंट कैपिटल मार्केट, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड से खास बातचीत की। इन्होंने बढ़ते पेट्रोल की कीमत और एल्गो ट्रेडिंग पर भी बातचीत की। आप भी देखिए उनके साथ हुए इंटरव्यू का यह वीडियो -

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK