जय शाह के बाद अब कौन बनेगा BCCI का नया सचिव? इन नामों पर हैं सबकी नजरें

28 Aug, 2024
जय शाह के बाद अब कौन बनेगा BCCI का नया सचिव? इन नामों पर हैं सबकी नजरें

BCCI New Secretary : बीसीसीआई सचिव जय शाह का कद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और बुलंद हो गया है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन निर्विरोध चुना गया है। आईसीसी ने इस फैसले की आधिकारिक घोषणा कर दी है। 35 साल की उम्र में यह पद संभालकर जय शाह ने एक नया इतिहास रचा है। वे आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन बन गए हैं। वे 1 दिसंबर, 2024 से मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। ग्रेग बार्कले ने लगातार तीसरी बार इस पद के लिए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण जय शाह को निर्विरोध चुना गया।

जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन चुना गया है। ऐसे में अब वह बीसीसीआई सचिव का पद नहीं संभाल पाएंगे। 2019 से इस पद पर आसीन जय शाह के जाने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि कौन बीसीसीआई का नया सचिव बनेगा? आइए जानते हैं इस पद के लिए कौन-कौन दावेदार हैं।

रोहन जेटली

बीसीसीआई सचिव के पद के लिए रोहन जेटली सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के वर्तमान अध्यक्ष, रोहन जेटली, भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरुण जेटली के पुत्र हैं। उन्होंने भारत से कानून की डिग्री और अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया है। एक सफल वकील होने के साथ-साथ, वे क्रिकेट प्रशासन में भी सक्रिय हैं और DDCA के अध्यक्ष के रूप में दो बार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। मार्च 2024 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का स्थायी वकील भी नियुक्त किया गया था। उनके कानूनी ज्ञान, क्रिकेट प्रशासन का अनुभव और राजनीतिक कनेक्शन उन्हें बीसीसीआई सचिव के पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाते हैं। ऐसे में उन्हें बीसीसीआई सचिव बनाए जाने की संभावना सबसे अधिक है। 

राजीव शुक्ला

बीसीसीआई सचिव की रेस में दूसरा सबसे बड़ा नाम राजीव शुक्ला का है। वह बीसीसीआई के उपाध्यक्ष होने के साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भी है। इतना ही नहीं वह आईपीएल के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं। उनके पास बीसीसीआई के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है। ऐसे में राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का सचिव बनने में कोई परेशानी नहीं होगी। 

आशीष शेलार 

आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं और महाराष्ट्र भाजपा तथा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में उनका बड़ा नाम है। वे राजनीति में भी सक्रिय हैं। अगर वे बीसीसीआई के सचिव बनते हैं, तो उन्हें अधिक समय देना होगा। उनका नाम भी बीसीसीआई सचिव की रेस में चल रहा है। 

अरुण धूमल

आईपीएल के मौजूदा चेयरमैन अरुण धूमल का नाम भी बीसीसीआई सचिव पद की रेस में चल रहा है। वह इससे पहले बीसीसीआई कोषाध्यक्ष पद संभाल चुके है। इतना ही नहीं वह अरुण धूमल कैश रिच लीग के हेड भी हैं। उनके पास काम करने का अच्छा अनुभव है। धूमल के नेतृत्व में आईपीएल ने मुनाफे में काफी बढ़ोतरी की है। अगर वह सचिव पद संभालते हैं, तो भारतीय क्रिकेट को और आगे ले जाने में काफी मदद मिलेगी। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK