Delhi में Afghani School बंद होने की कगार पर क्यों, UNICEF ने Afghanistan के बच्‍चों पर क्‍या कहा

02 Sep, 2021

 Afghanistan Children Crisis: 

अफगानिस्तान (Afghanistan) में अब तालिबान (Taliban) का राज है। तालिबान के शासन (Taliban Rule in Afghanistan ) के आने के बाद सबसे ज्‍यादा असर महिलाओं (Afghanistan Women) और बच्‍चों पर पड़ा है। दिल्ली (Afghani school in Delhi) के भोगल इलाके में जमाल-अल-दीन अफगानी नाम का स्कूल है। यहां क्‍लास से 12वीं तक के साढ़े पांच सौ से ज्‍यादा बच्‍चे पढ़ते हैं। इस स्कूल में अफगानिस्तान बोर्ड (Afghanistan Board) के तहत ही पढ़ाई होती है। अब तक इस स्कूल को चलाने के लिए हर तरह की आर्थिक सहायता अफगानिस्तान सरकार देती थी। लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से इस स्कूल पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK