Parliament: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की तारीफ की। जिसके बाद राघव चड्ढा मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। दरअसल सांसद राघव चड्ढा ने भारत में बैंकों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे। जिसके बाद वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे थोड़ा मजा आया, अगर राघव चड्ढा जी बुरा ना मानें तो, उन्होंने बैंकों में पंखों की संख्या, बैंकों की स्थिति और यहां तक कि कौन से दीवारों पर पेंट हुआ है, इसे भी ध्यान से देखा। ये देखकर मुझे बहुत संतोष हुआ कि संसद सदस्य जो अंतरराष्ट्रीय मामलों में व्यस्त रहते हैं, उन्होंने समय निकालकर ग्रामीण बैंकों का दौरा किया। राघव चड्ढा, कृपया इस तरह के और भी काम करें, इससे देशवासियों को मदद मिलेगी।’’