Ind vs Wi Test: Harbhajan Singh ने पहले टेस्‍ट के लिए किया भारत की प्‍लेइंग 11 का चयन, स्टार खिलाड़‍ियों को नहीं दी जगह

11 Jul, 2023
Ind vs Wi Test: Harbhajan Singh ने पहले टेस्‍ट के लिए किया भारत की प्‍लेइंग 11 का चयन, स्टार खिलाड़‍ियों को नहीं दी जगह

Harbhajan Singh Selected India Playing 11 for Ind vs WI Test: भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच बुधवार (12 जुलाई) से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया किस प्लेइंग-11 के साथ उतरती है। यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है। इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है। जबकि ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया के लिए कल नए खिलाड़ी अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते है। केएस भरत के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए यशस्वी एक मजबूत दावेदार साबित हो सकते है। वहीं, मैदान पर ज्यादा देर तक स्थिर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा की जगह गायकवाड के खेलने की उम्मीद लगाई जा रही है। 

हरभजन ने इन 11 खिलाड़ियों को दी अपनी प्लेइंग 11 में जगह 

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने पहले टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम की प्‍लेइंग 11 चुनी का चयन की है। इस प्लेइंग-11 में हरभजन सिंह ने ईशान किशन और अक्षर पटेल जैसे  कई स्‍टार खिलाड़‍ियों को बाहर रखा है।

हरभजन ने ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। जबकि तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज यशस्‍वी जायसवाल को जगह दी है। चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर क्रमशः विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे और रवींद्र जडेजा को रखा है। जबकि विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को ही शामिल किया है। वहीं, स्पिन गेंदबाजी में जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन को जगह दी है। जबकि तेज गेंदबाजों में मोहम्‍मद सिराज, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को शामिल किया है।

पहले टेस्‍ट के लिए हरभजन सिंह की प्‍लेइंग 11- 

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, मोहम्‍मद सिराज, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK