ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत अगले महीने से हो रही है। 19 फरवरी को इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया के सभी मुकाबले यूएई होने हैं। इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 12 जनवरी तक टीम इंडिया का एलान हो जाएगा। देखने वाली बात होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है। इसके साथ ही सबसे बड़ा सवाल ये भी बना हुआ है कि 3 विकेटकीपर्स में से किसको इस टूर्नामेंट में मौका दिया जाता है।
टीम इंडिया के पास वर्तमान में तीन प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं - ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन। इन तीनों खिलाड़ियों को लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए देखा जा रहा है। तीनों खिलाड़ी बल्लेबाजी में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था। वहीं, संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेटकीपिंग की थी। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में ऋषभ पंत को मुख्य विकेटकीपर के रूप में शामिल किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, केएल राहुल भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता किस विकेटकीपर को अंतिम प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं।
वनडे क्रिकेट में अनुभव की बात करें तो केएल राहुल ऋषभ पंत से कहीं आगे हैं। राहुल ने अब तक 77 वनडे मैच खेलकर 2851 रन बनाए हैं, जिनमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर, पंत ने केवल 31 वनडे मैच खेले हैं और 871 रन बनाए हैं, जिनमें 1 शतक और 5 अर्धशतक हैं। अगर यूएई में प्रदर्शन की बात करें तो राहुल ने एक वनडे मैच खेला है, जबकि पंत ने अभी तक यूएई में कोई वनडे मैच नहीं खेला है।