CMF Phone 1 : नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने अपने पहले स्मार्टफोन CMF Phone 1 की घोषणा कर दी है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन यह एक किफायती फोन होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन के 6GB/128GB वेरिएंट की बॉक्स कीमत 19,999 रुपये के करीब हो सकती है। CMF Phone 1 में Rotating Crown लगा होगा जिससे वॉल्यूम कंट्रोल की जा सकेगी। इसके साथ ही घड़ी के डायल जैसा यह घुमने वाला बटन भी दिया गया है। CMF Phone 1 के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।