Women's Asia Cup: भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19.2 ओवर में 108 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने यह लक्ष्य 14.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारत ने छठी बार एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को हराया है। अब सवाल ये हैं कि भारत का अगल मुकाबला कब, कहां और किस टीम के साथ हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय महिला टीम अपना अगल मैच किसी टीम के साथ खेलने जा रही है।
भारतीय महिला टीम का दूसरा मुकाबला आज यानी 21 जुलाई को यूएई के खिलाफ खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डामबुला में भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 2 बजे से शुरू खेला जाएगा। दोनों टीमों के हेड टू हेड पर नजर डालें तो, भारत और यूएई अब तक एक बार आमने-सामने आई है। इस दौरान भारत का ही पलड़ा भारी रहा है। भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी। अब ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो कौन जीत हासिल करता है।
भारत में महिला एशिया कप के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। भारत और यूएई के बीच होने वाला यह मुकाबला भी इसी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। ओटीटी पर अगर आप यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो डिज्नी+ हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा।
भारत : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, उमा छेत्री, एस सजना, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना।
यूएई : ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश, रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार , महक ठाकुर, एमिली थॉमस, रिशिता राजिथ, सुरक्षा कोटे।