World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। कनाडा और भारत के बीच चल रही तनानती के बीच खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दे रहा है। वीडियो में फ्लाईओवर की दीवारें दिखाई दे रही है और दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे हुए हैं। गुरपतवंत सिंह पन्नू का दावा कि ये नारे आईएसबीटी और संसद इलाके के पास लिखे गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पन्नू ने धमकी में कहा, पांच अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंक वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। पन्नू यूके नंबर 44 7418 343648 से रिकॉर्डेड फोन काल पर धमकियां दे रहा है। आपको बता दें कि भारत में वर्ल्ड कप की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से होने जा रही है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…