रक्षाबंधन पर शहीद की पत्नी के कदमों में भाइयों ने बिछाई हथेली, देशभक्ति से ओत-प्रोत कर देने वाली मध्य प्रदेश के रतलाम से आया एक वीडियो। रतलाम से भाई बहन के प्यार की अनोखी तस्वीर सामने आई है जिसमें जिले के शहीद सपूत कन्हैयालाल जाट के राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण किया गया। वीरांगना बहनों के पैरों तले युवा भाइयों ने अपनी हथेलियां बिछा दी। शहादत के सम्मान के इस दृश्य को जिसने देखा वो बस देखता ही रह गया।
शहीद की पत्नी वीरांगना सपना जाट को प्रतिमा स्थल (राष्ट्र शक्ति स्थल) तक लाने के लिए शहीद समरसता मिशन के सदस्यों और ग्रामीणों ने अपनी हथेलियां बिछा दीं। शहीद पति की तस्वीर हाथ में लिए वीरांगना हथेलियों पर पैर रखते हुए पहुंचीं और प्रतिमा का अनावरण किया। पति की प्रतिमा देखते ही वीरांगना सपना उससे लिपटकर रो पड़ीं। परिजन ने उन्हें चुप कराया। आंसू पोछते हुए बोलीं- ऐसा लग रहा है कि शहीद समरसता मिशन के भाइयों ने मुझे मेरा जीवन, मेरा पति लौटा दिया है।
Madhya Pradesh के Ratlam में शहर काजी अहमद अली ने मुसलमानों को Navratri ...
“Sar Tan Se Juda” slogan uprises in Madhya Pradesh, chaos in Muslim Community about a ...
MP News: प्लास्टिक के एक व्यवसाय में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान ...
Ratlam Demu Train Fire: रतलाम-इंदौर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग | MP ...