viral video: सफर के दौरान यात्रियों में झगड़ा होना आम बात है। देखा गया है कि सफर में अक्सर सीट को लेकर ही सबसे ज्यादा झगड़े होते हैं। अभी कुछ दिनों में पहले दिल्ली की मेट्रो में दो महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया था। जो काफी वायरल हुआ था अभी हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया हैं जहां पर दो महिलाएं सीट के लिए एक दूसरे से भीड़ रही हैं। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गई।
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला सीट पर बैठी है वहीं दूसरी महिला उसके पास खड़ी है। पहले तो दोनों महिलाओं के बीच जुबानी जंग होती रही थोड़ी देर बाद दोनों एक दूसरे से धक्का मुक्की करने लगी। ये वीडियो दिल्ली के डीटीसी बस की बताई जा रही है। इन दोनों महिलाओं को शांत कराने के लिए बस में मौजूद कई लोग कोशिश कर रहे हैं। लेकिन दोनों क बीच लड़ाई शांत होने का नाम नहीं ले रही है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फेसबुक पर Sumiti Choudhary नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। इस वीडियो में एक आदमी महिला सीट पर बैठा दिखाई दे रहा है। एक महिला उसके पास बैठी है। जब दूसरी महिला ने शख्स से महिला सीट से उठने के लिए कहा तो इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया। इस वीडियो को 1 मिलियन बार देख जा चुका है वहीं कई हज़ार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि आज मैंने दिल्ली के डीटीसी बस में 2 महिलाओं को झगड़ा करते हुए देखा वो दोनों सीट के लिए झगड़ा कर रही थी ये है फ्री टिकट का नातीजा आप लोग वीडियो देख कर बताओ किसी गलती है! एक यूजर ने इस पर कमेंट किया है कि इसे फ्री टिकट की गलती कैसे कह सकते हैं...? ऐसे झगड़े तो टिकट खरीदने से भी (रिझर्व्हेशन होने पर भी) आए दिन होते रहते है।
CM Rekha Gupta Brings New Changes For Women’s Free Bus Rides in Delhi, Registration Required ...
15 साल बाद गुभाणा-माजरी पहुंची DTC Bus, Delhi के परिवहन मंत्री ने दिखाई ...
चाय के लिए बस ड्राइवर ने की ऐसी हरकत, Video देखकर बोले लोग- ...
Delhi के महिपालपुर इलाके में DTC Bus में लगी आग, धूं-धूं कर जली ...