CM Eknath Shinde Meet Indian Players: वेस्ट इंडीज और यूएसए में हुए टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत में लैंड करने से लेकर अभी तक भारतीय टीम के साथ फैंस भी पूरी तरह से जश्न में डूबे हुए हैं। कल सबसे पहले दिल्ली में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का शानदार तरीके से स्वागत हुआ और उसके बाद मुंबई के मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड में जन सैलाब देखा गया। इसी बीच भारतीय टीम पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर भी गई। जहां पीएम ने सभी के साथ ढेरों बातें की और ट्रॉफी के साथ उस लम्हें को एक बार फिर से जिया। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों से मुलाकात की है।
शुक्रवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भारतीय विश्व विजेता टीम के चार खिलाड़ियों से मुलाकात की है। चारों खिलाड़ी सीएम से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस मुलाकात में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्याकुमार यादव, शिवम दूबे और यशस्वी जयसवाल शामिल थे। सबसे पहले सीएम सिंदे ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात करते हुए उनको सम्मानित किया। इसके बाद बाकि तीन खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde felicitates Team India captain Rohit Sharma and cricketers Suryakumar Yadav, Shivam Dube and Yashasvi Jaiswal pic.twitter.com/GMW96EuZdM
आपको बता दें ये चारों भारतीय खिलाड़ी महाराष्ट्र की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं और टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। इसी वजह से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इन खिलाड़ियों से मुलाकात कर इन्हें सम्मानित करने का फैसला किया।
इससे पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी पीएम मोदी के आवास पर जाकर उनके साथ भी मुलाकात कर चुके हैं। इस मुलाकात के दौरान पीएम ने सभी खिलाड़ियों और उनके परिवारों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई थी। इसके साथ साथ पीएम ने सभी खिलाड़ियों से बात भी की जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।