Victory Parade Viral News: टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद जब से भारतीय टीम भारत आई है तब से ही फैंस में उनके लिए दीवानगी देखी जा रही है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से लेकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम तक, हर तरफ से खुशी से झूमते हुए फैंस का जमावड़ा देखा गया। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप दुबारा अपने नाम किया है। विश्व विजेता टीम की ओपन बस वक्ट्री परेड के दौरान फैंस में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। हर तरफ सड़कों पर हाथ में तिरंगा लिए लोग ही नजर आ रहे थे। एक फैंन ने तो दीवानगी की सारी हदें ही पार कर दी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक जलक पाने के लिए पेड़ के ऊपर चढ़ गया। इस युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मुंबई के मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक इस विक्ट्री परेड का आयोजन बीसीसीआई की तरफ से किया गया था। इस परेड के दौरान क्रिकेट फैंस ने अपने चहीते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए सारी हदें पार कर दीं। जिसको जहां जगह मिली वो वहीं से सेलीब्रेशन में शामिल हो गया। एक युवक सबको पीछे छोड़ते हुए पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़कर फोटो खींच रहे इस युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे यह फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ है। वायरल हो रही इस तस्वीर को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @rohanduaT02 नाम के पेज से शेयर किया गया है।
Mad Fan Of The Year| Cricket| India
In continuation of the celebrations of world cup win, @BCCI must felicitate this tree climber for the extrordinary devotion to the cricketers.
India needs to know him, remember him and celebrate him too. pic.twitter.com/dV6bBgSkhd
भारतीय टीम की विश्व कप जीत की खुशी में हुई विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था। इस समारोह को देखने के लिए भी स्टेडियम के हर एक कोने में लोग नजर आ रहे थे। पूरे स्टेडियम में हर तरफ दर्शक टीम इंडिया के लिए चियर कर रहे थे। सभी खिलाड़ियों ने भी इस दौरान खूब एंजॉय किया।