Team India Meet PM Modi: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ आज 140 करोड़ देशवासी टी20 विश्व कप की जीत के जश्न में डूबे हुए हैं। आज सुबह ही भारतीय टीम शानदार चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ बारबाडोस से भारत पहुंची है। भारतीय टीम की फ्लाइट दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हुई और इसके बाद खिलाड़ी होटल आईटीसी मौर्या गए। दोनों ही जगह भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। 17 सालों के बाद एक बार फिर से टी20 ट्रॉफी की घर वापसी होने पर भारतीय फैंस के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी भांगड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में ट्रॉफी देख हर एक भारतीय का दिल खुशी से झूम उठा। इसके बाद टीम इंडिया पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करने के लिए उनके आवास पर पहुंची। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
भारतीय टीम की जीत में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए। पूरी विश्व विजेता टीम ट्रॉफी के साथ प्रधानमंत्री मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंची। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। पूरी टीम के साथ खिंचवाई गई टीम फोटो में विश्व विजेता टीम के कोच राहुल द्राविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी को पकड़कर खड़े हैं। इनके साथ पीएम मोदी भी खड़े हैं लेकिन उन्होंने ट्रॉफी को ना पकड़ते हुए राहुल द्राविड़ और रोहित शर्मा का हाथ पकड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद लोग पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं। लोगों को पीएम का यह अंदाज पसंद आ रहा है।
A memorable occasion as #TeamIndia got the opportunity to meet the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji in Delhi 🙌@narendramodi | @JayShah pic.twitter.com/eqJ7iv9yVw
11 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इस ट्रॉफी को जीतने में हर एक भारतीय खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया है। इसी वजह से पीएम मोदी ने ट्रॉफी के बजाए कोच राहुल द्राविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का हाथ पकड़ना सही समझा। पीएम मोदी का यह व्यवहार सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
The triumphant Indian Cricket Team met with the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji, at his official residence today upon arrival.
Sir, we extend our heartfelt gratitude to you for your inspiring words and the invaluable support you have provided to… pic.twitter.com/9muKYmUVkU
इसके साथ ही इस मुलाकात के दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी को नमो नाम की स्पेशल जर्सी भी गिफ्ट की है। इस जर्सी का नंबर 1 है।