Satyendar Jain: आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। उनके स्वागत के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह आप खेमे के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। आप के नेता समेत कार्यकर्ता भी इस मौके पर बहुत खुश दिखाई दिए। आप ने सत्येंद्र जैन की जमानत के फैसले को सत्य की जीत तथा भाजपा की ‘एक और साजिश की हार बताया। सत्येंद्र जैन ने जेल से बाहर आते ही भाजपा पर जमकर निशाना साधा।