Delhi News: Money Laundering मामले में करीब एक साल से Tihar Jail में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain आज गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसल कर गिर गए। बाथरूम में गिरने के बाद उनके पीठ, कंधा और बाएं पैर में चोट लगी। जिसके बाद उन्हें DDU अस्पताल में भर्ती किया गया था, यहां उन्हें Oxygen Support पर रखा गया। हालांकि, तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें LNJP अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।