Pakistan Airstrike On Afghanistan: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान ने पूर्वी अफगानिस्तान में हवाई हमले किए। इन हमलों में 46 लोगों की मौत हो गई है जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल थे। पाकिस्तान ने 24 और 25 दिसंबर की आधी रात अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 7 गांवों को निशाना बनाया गया था। यह एयर स्ट्राइक अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में की गई। तालिबान ने दावा किया है कि इन हमलों में प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट किया गया है। हलांकि पाकिस्तान ने इस पूरे मामले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है।