Weekly tech news: नए साल में Airtel ने अपने Pre Paid ग्राहकों को दिया डिस्काउंट का तोहफा

30 Dec, 2021
https://www.jagranimages.com/images Weekly tech news: नए साल में Airtel ने अपने Pre Paid ग्राहकों को दिया डिस्काउंट का तोहफा

Weekly tech news: स्वागत है आपका jagran Hi-Tech में।  टेक्नोलॉजी (Technology) की दुनिया में कुछ न कुछ नया खास होता है जो आपके लिए जानना फायदेमंद हो सकता है। तो चलिए जानते है कि इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या रहा खास ।  
 
1. Tecno का पहला 5G मोबाइल आ रहा है भारत में 
 
भारतीय मोबाइल बाजार में टेक्नो के कई बजट मोबाइल फोन मौजूद हैं. हाल ही में टेक्नो ने नाइजीरिया में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस मोबाइल का नाम टेक्नो पोवा 5जी है. अब टेक्नो पोवा 5जी भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्चिंग को तैयार है. इसकी जानकारी एक टिप्सटर ने शेयर की है. टिप्सटर ने बताया है कि टेक्नो पोवा 5जी मोबाइल भारत में जनवरी 2022 को लॉन्च होगा. टिप्सटर मुकुल शर्मा ने बताया है कि यह जनवरी महीने में भारत में लॉन्च होगा. हालांकि अभी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है. इतना ही नहीं प्रमोशनल मार्केटिंग पोस्ट भी लीक हो चुका है, जिसे 91 मोबाइल्स ने लीक किया है. पोस्टर के मुताबिक, इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. सामने की तरफ सेल्फी कैमरा होगा.
 
Jagran Hi-Tech with Hema Shami
 
https://omny.fm/shows/jagran-hitech-your-weekly-tech-and-auto-news-podca/jagran-hi-tech-airtel-pre-paid
 
2. Airtel ने अपने Pre Paid ग्राहकों को दिया नए साल में डिस्काउंट का तोहफा
 
एयरटेल ने कुछ समय पहले अपने रिचार्ज प्लान्स के रेट बढ़ा दिया था लेकिन Airtel ने अब नए साल की ख़ुशी में अपने प्री पेड कस्टमर्स को रिचार्ज करने पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है. Airtel अपने प्री पेड प्लान्स में 50 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहा है। पहली बार अगर आप एयरटेल का रिचार्ज कर रहे हैं तो आपको इस ऑफर का फायदा मिल जाएगा, इसके पहले Airtel Thanks ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। एडिशनल कूपन भी इसी से साथ आपको मिल जायेंगे। Airtel के 359 रुपये वाले बेसिक प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और रोज 100SMS का भी एक्सेस मिलता है. इस प्लान को जब आप Airtel Thanks ऐप से रिचार्ज करेंगे तो इसके लिए आपको बस 309 रुपये ही खर्च करने होंगे.
 
3. Tesla लाई नया फीचर, इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी मेगाफोन
 
टेस्‍ला कारें नई तकनीक पेश करने में सबसे आगे हैं। अब कंपनी ने एक एनुअल हॉलिडे सॉफ्टवेयर रिलीज किया है। यह सॉफ्टवेयर टेस्‍ला की हाल की कारों में इन्‍स्‍टॉल किए गए एक्‍सटरनल स्पीकर्स का इस्‍तेमाल करके इलेक्ट्रिक कारों को मेगाफोन्‍स में बदल देता है। टेस्‍ला कार के 2019 या इससे नए मॉडल में मौजूद यह फीचर यूजर की आवाज में कुछ वॉइस इफेक्‍ट जोड़ देता है, जो कार में लगे एक्‍सटरनल स्‍पीकर्स की मदद से यूजर को चारों ओर से सुनाई देगा। 
 
4. One- Moto ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Electa
 
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड भारतीय बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है। वाहन निर्माता कंपनियां ताबड़तोड़ तरीके से मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी वन-मोटो ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्टा भारतीय बाजार उतार दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किमी. की शानदार रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं हम अगर बात करें इसके कीमत की तो वन-मोटो इलेक्टा की भारत में कीमत 2 लाख रुपये है। वहीं इसके कलर ऑप्शन में आपको मैट ब्लैक, शाइनी ब्लैक, ब्लू, रेड और ग्रे मिल जाएगा।
 
5. किसी ऐप की जरूरत नहीं, अब WhatsApp पर मिल जाएंगे होटेल-रेस्टोरेंट
 
अब WhatsApp पर ही आपको होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों की जानकारी मिल जाएगी। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स के लिए एक नया सर्च फीचर जारी कर रहा है। इसके जरिए आप अपने आसपास मौजूद बिनसेस को सर्च कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, नया फीचर ब्राजील में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है, जो जल्द ही बाकी लोगों के लिए भी उपलब्ध हो सकता है। फीचर के जरिए यूजर्स होटल, रोस्टोरेंट, ग्रॉसरी और क्लॉदिंग स्टोर्स जैसी जगहों को व्हाट्सएप पर ही सर्च कर सकेंगे।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK