Ajinkya Rahane Birthday 2022: कभी ऑटो के पैसे बचाने के लिए कई KM पैदल चलते थे रहाणे, बड़े संघर्षों के बाद हासिल किया ये मुकाम

06 Jun, 2022
jagrantv.com Ajinkya Rahane Birthday 2022: कभी ऑटो के पैसे बचाने के लिए कई KM पैदल चलते थे रहाणे, बड़े संघर्षों के बाद हासिल किया ये मुकाम

Ajinkya Rahane Birthday 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कल अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के एक ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, इसी बीच आज हम आपको अजिंक्य रहाणे के बारे में कुछ ऐसी चीजें बताने वाले है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। 

दरअसल,आज से करीब दस साल पहले भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रहाणे के पास एक समय ऑटो में सफर करने के लिए पैसे तक नहीं थे, लेकिन आज वह लग्जरी कारों से लेकर बड़े आलिशान घर के मालिक भी हैं। रहाणे की वर्तमान जिन्दगी के पीछे उनके कड़े संघर्ष और मेहनत की ऐसी कहानी है, जिसे जानकर आप दंग रह जायेंगे।



मराठी परिवार में हुआ जन्म 

अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 में मुबंई के अहमदनगर डिस्ट्रिक्ट के अश्वी खर्द गांव के एक मराठी परिवार में हुआ था। रहाणे के परिवार में उनके अलावा उनके माता-पिता और एक छोटा भाई शशांक और एक छोटी बहन अपूर्वा भी है। 

हालांकि, रहाणे के परिवार की शुरुआत से ही आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नही थी, जिसके चलते उन्हें बचपन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें कोचिंग की जरूरत थी, लेकिन पैसे की कमी के चलते अजिंक्य के पिता उनकी क्रिकेट कोचिंग का पूरी तरह से खर्चा नही उठा सकते थे, इसलिए वे रहाणे को Dombivali के छोटे से कोचिंग कैंप में लेकर गए। महज 7 साल की उम्र में ही रहाणे ने क्रिकेट की कोचिंग लेनी शुरू कर दी थी।


ऑटो के लिए नहीं होते थे पैसै

हालांकि, अजिंक्य की इस सफलता के पीछे उनके परिवार का पूरा सहयोग रहा। रहाणे की मां सुजाता रोज क्रिकेट किट उठाकर उन्हें कोचिंग के लिए छोड़ने और लेने जाती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहाणे के पिता के बताया था, “उनके  घर के हालत कुछ ठीक नहीं थे। जिसके चलते रहाणे को जब भी प्रेक्टिस पर जब जाना होता, तो वे पैदल ही जाते थे।  जिसका कारण यह था कि उनके पास ऑटो के भी पैसे नहीं होते थे।” 


मां ने की कड़ी तपस्या 

इसके साथ ही सबसे बड़ी बात तो यह थी कि रहाणे की मां सुजाता अपने छोटे बेटे और रहाणे के छोटे भाई शशांक को गोद में लेकर करीब 2 किमी दूर प्रैक्टिस कराने के लिए ले जाती थी। हालांकि, इस दौरान रहाणे की प्रैक्टिस चलती रही, लेकिन उनकी जिन्दगी में सबसे बड़ा बदलाव तब आया, जब वे 17 साल के थे।

 

प्रवीण आमरे से सीखी क्रिकेट की बारीकियां 

दरअसल, उस उम्र में उन्हें पहली बार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण आमरे से ट्रेनिंग लेने का मौका मिला था। प्रवीण आमरे से रहाणे ने क्रिकेट और बल्लेबाजी की बारीकियों को समझते हुए क्रिकेट से जुड़ी कई बातें सीखी।  ऐसे में प्रवीण आमरे का रहाणे की जिन्दगी में बहुत बड़ा योगदान रहा है।


India Under-19 में हुए सिलेक्ट 

दूसरी ओर साल 2007 में अजिंक्य की जिन्दगी का अभी तक का सबसे ख़ास पल था, जब उन्हें न्यूजीलैंड टूर पर टीम India U-19 के लिए चुना गया था। वहीं, उनकी यह जर्नी इतनी भी आसान नही थी, क्योंकि इस टूर पर विराट कोहली, केन विलियमसन, ईशांत शर्मा, टिम साउदी ने भी अपना डेब्यू किया था। हालांकि, इस दौरे पर इन फ्युचर स्टार्स के बीच अजिंक्य ने दो शतक ठोक, सबकी नजरें अपने ऊपर जमा लिया।


साल 2011 में किये इंटरनेशनल डेब्यू 

इसके बाद रहाणे को कई ट्राफी में खेलने का मौक़ा मिला, लेकिन उन्होंने अपने करियर का पहला इंटरनेशनल मैच 3 सितंबर, 2011 को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच खेला। उन्होंने वनडे में डेब्यू करते हुए उस मैच में ओपनिंग की थी और इस मैच में उन्होंने 44 गेंदों पर 40 रन बनाए।


Ajinkya Rahane's Family

भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणेअपनी Personal Life के बारे बहुत कम ही बात करते हैं। रहाणे की पत्नी का नाम राधिका धोपावकर है। रहाणे की एक प्यारी सी बेटी है, जिसके साथ खेलते हुए  रहाणे अक्सर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर की लव-स्टोरी बेहद ही फिल्सी है। दोनों स्कूल एक ही स्कूल में पढ़ते थे। वहीं दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। 2014 में अजिंक्य में अपनी बचपन की दोस्त से शादी की।

 

रहाणे का क्रिकेट करियर 

वहीं, अजिंक्य रहाणे के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अब तक 82 मैचों की 140 पारियों में 4931 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि रहाणे का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 188 रन रहा है। इस अनुभवी बल्लेबाज ने 90 वनडे मैचों में 2962 रन बनाए हैं। जबकि आईपीएल में 158 मैचों में 4076 रन बनाए है, इसमें 2 शतक और 28 अर्धशतक भी जड़े है।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK