WTC Final: टीम इंडिया की घोषित टीम में Ajinkya Rahane की हुई वापसी, यूजर्स बोले- 'Dhoni है तो मुमकिन है'

25 Apr, 2023
WTC Final: टीम इंडिया की घोषित टीम में Ajinkya Rahane की हुई वापसी, यूजर्स बोले- 'Dhoni है तो मुमकिन है'

Team India Squad for WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए आज भारतीय टीम ने 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। इस घोषित टीम में ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, तो केएस भरत को बतौर विकेटकीपर चुना गया है। इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून की तारीख को खेला जाएगा। घोषित टीम में जहां सूर्यकुमार यादव की छुट्टी हो गई है। वहीं दूसरी तरफ एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है, जो इस समय आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे है। 

रहाणे को दमदार प्रदर्शन का मिला इनाम 

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम के सामने आए नामों की लिस्ट में भारत के जबरदस्त बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट जारी की गई, तो इस लिस्ट में रहाणे का नाम काफी चौंकाने वाला फैसला था। जिसकी वजह यह है कि रहाणे पिछले 15 महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे और उनकी जगह पहले श्रेयस अय्यर और फिर उनकी चोट के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया। हालांकि, सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन और रहाणे के दमदार खेल की बदौलत रहाणे इस फाइनल मुकाबले के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।

आईपीएल में अबतक खेले गए मैचों में रहाणे का प्रदर्शन इतना दमदार रहा कि उन्हें इस दमदार प्रदर्शन का तोहफा फाइनल के टिकट के रुप में मिला। रहाणे इस आईपीएल सीजन में सीएसके की तरफ से खेलते हुए अबतक 5 मैचों में 199.04 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके है। इन रनों में उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े है। रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 2022 को खेला था। 

धोनी को दे रहे है श्रेय 

अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर को इस बात का श्रेय दे रहे है। जिसकी वजह यह है कि लोगों का मानना है कि धोनी ने रहाणे पर खराब प्रदर्शन के बीच जो विश्वास जताया। उसी का नतीजा है कि रहाणे ऐसा प्रदर्शन कर सके। मॉइन अली और अंबाती रायडू की मौजूदगी के बावजूद धोनी ने रहाणे को 3 नंबर पर प्रमोट किया। ऐसे में रहाणे को ज्यादा से ज्यादा क्रीज पर समय बिताने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। एमएस धोनी को ' बताते हुए लोग माही की जमकर तारीफ कर रहे है। 

WTC Final के लिए चयनित भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK