Amritpal Singh: डिब्रुगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब सीट से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह की मां ने कुछ दिन पहले यह बयान दिया था, ‘उसने संविधान के दायरे में चुनाव लड़ा है, वो खालिस्तान समर्थक नहीं है। पंजाब के युवाओं को बचाना खालिस्तान समर्थन नहीं है।’ अपनी मां के इस बयान पर अमृतपाल सिंह ने नाराजगी जताते हुए एक पोस्ट लिखा है, ‘मैं पंथ और परिवार में से पंथ को ही चुनूंगा। आज जब मुझे माता जी के कल दिए गए बयान के बारे में पता चला तो मेरा मन बहुत दुखी हुआ कि उनकी तरफ से ऐसा बयान नहीं आना चाहिए। खालसा राज्य का सपना देखना अपराध नहीं, गौरव की बात है। जिस रास्ते के लिए लाखों सिखों ने अपनी जान कुर्बान की है। उससे पीछे हटने का हम सपने में भी नहीं सोच सकते।’ं