पंजाब के मानसा में एक अग्निवीर जवान अमृतपाल सिंह को बलिदानी का दर्जा न देने पर राजनीति गरमाती जा रही है। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला कर रही है। इसी बीच सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परिवार से मुलाकात की है। इस दौरान सीएम ने अग्निवीर शहीद अमृतपाल सिंह के परिवार से सांत्वना जताई और परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा।
परिवार से मिलने के बाद सीएम ने सीएम भगवंत मान ने कहा “अमृतपाल सिंह को बलिदानी का दर्जा न देना बलिदानियों का अपमान है। यह बहुत ही दुख की बात है। अब बलिदानों में भी भेदभाव किया जाने लगा है। वह केंद्रीय रक्षा व गृह मंत्रालय के पास जाकर यह मुद्दा उठाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि नीतियां बनाने वालों को क्या पता है, कभी उनके अपने सेना में भर्ती हुए हों तो पता हो।