Waris Punjab De: वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह को कढ़ी मेहनत के बाद पुसिल ने पकड़ लिया है। सुरक्षा के मद्देनज़र वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल के अन्य साथी भी उसी जेल में बंद हैं। अभी हाल ही में अमृतपाल के चाचा और पिता अमृतपाल से जेल में मिलने पहुंचे जहां पर उनके चाचा सुखचैन सिंह ने उनसे बात की उन्होंने बताया कि दोनों से मिलकर बड़ा सुकून मिला है। पहले हरजोत सिंह से ही मुलाकात हुई थी। हम नहीं लग रहा था कि अमृतपाल से हम मिल पाएंगे, लेकिन शाम 5 बजे तक लंबे इंतजार के बाद जेल प्रशासन ने अमृतपाल से मुलाकात कराई। वे लोग जेल मेन्युअल को फॉलो कर रहे हैं। जो एक आम कैदी को सुविधाएं दी जाती हैं अमृतपाल को भी वही सब सुविधाएं जेल मेन्युअल के हिसाब से दी जा रही हैं। वो बिल्कुल ठीक है।