Anantnag Encounter Update: जम्मू कश्मीर के 13 सितंबर को अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के मुठभेड़ हुई, जिसमें भारतीय सेना के एक कर्नल, एक मेजर और एक पुलिस अधिकारी की जान चली गई। अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकवादी छुपकर भारतीय जवानों के ऊपर फायरिंग कर रहे थे। दोनों तरफ से हुई इस फायरिंग में भारतीय सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचाक और पुलिस उपाधीक्षक हिमन्युन मुजामिल शहीद हो गए।
अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में हुई इस मुठभेड़ के बाद से ही सेना की तरफ से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया गया। एक तरफ लेगों के मन में भी इस हमले को लेकर आक्रोश है तो बहीं सेना ने भी आतंकवादियों को मारने के लिए सर्च ऑपरेशन तोज किया हुआ है। शहादत की इस खबर के बाद से ही देश में लोगों की आंखे नम हैं।