Anantnag Accident: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जिले के अंतर्गत डकसम में एक कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई है। कार में 5 बच्चे, एक पुरुष और 2 महिलाएं सवार थीं। ये सभी लोग किश्तवाड़ के निवासी थे। पूरा परिवार स्विफ्ट कार से किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था और उसी दौरान यह हादसा हुआ। कार में सवार सभी लोगों की पहचान की जा चुकी है।