Anantnag Encounter Updates: जम्मू कश्मीर के अनंनतनाग जिले में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए जवान मेजर आशीष धोंचक के बहादुरी भरे बलिदान को देश कभी नहीं भुला पाएगा। जब मेजर का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा तो गांव में हर किसी की आंखे नम नजर आईं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शहीद जवान आशीष धोंचक के परिवारजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। परिवार वालों के मुलाकात के दौरान हरियाणा CM ने कई तरह के वादे भी किए।
मेजर आशीष धोंचक के परिवार से मुलाकात की और साथ ही उनको 50 हजार के मुआवजे का ऐलान भी किया। साथ ही उनकी पत्नि को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया। हरियाणा CM ने कहा “ मेजर आशीष धोंचक एक होनहार जवान थे। उनके परिवार के लिए ये स्थिति कठिन है। सरकार 50 लाख रुपये मुआवजा देगी और उनकी पत्नी को सरकार नौकरी भी देगी, उनका नाम अमर रखने के लिए सरकार जो भी कर सकेगी करेगी”।