Apple Watch Series 9 Detailed Review in Hindi : क्या आप भी इस फेस्टिव सीजन में स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके लिए है। Apple Watch Series 9 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस स्मार्टवॉच की मदद से आप फोटो क्लिक करने समेत कई सारे काम कर सकते है। आप इसकी मदद से Siri से खुद का हेल्थ डेटा देख सकते है। इतना ही नहीं अगर आपका आईफोन गुम या चोरी हो जाता है तो आप इसकी मदद से उसे ढूंढ सकते है।
Apple Watch Series 9 में 30% बेहतर GPU और 18 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है। इसमें आपको Edge to edge retina डिस्प्ले के साथ 2000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे आप घर से बाहर धूप में इस स्मार्टवॉच को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। नए Apple Watch में डबल टैप, न्यू हेल्थ ट्रैकिंग फीचर और एक्युरेसी जैसे कई नए फीचर्स दिए गए है। Apple Watch Series 9 के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video….