Aprilia Tuono 457 Review and Price : इटली की मशहूर बाइक कंपनी अप्रिलिया ने भारत में अपनी नई बाइक Tuono 457 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की भारत में सबसे सस्ती बाइक है। इसका डिज़ाइन Tuono 660 या Tuono V4 से बिलकुल अलग है। इसमें बीच में LED हेडलाइट और LED DRLs दिए गए हैं। साथ ही, इसमें RS 457 वाला 457cc का दमदार इंजन है, जो 46.9bhp की पावर और 43.5Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।