Vespa VXL और Vespa SXL स्कूटर्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स - Watch Video

22 Jul, 2020

Vespa VXL and SXL Launched in India: Corona काल के दौरान दुनिया काफी बदल गई है। अब आप पहले कि तरह Metro से Office नहीं जा सकते हैं। बस में चढ़ने से पहले भी डर लगता है कि कहीं हमारे साथ वाली सवारी हमें Corona न कर दें। ऐसे में 2020 Aprilia और Vespa रेंज के स्कूटर्स की घोषणा की है। जिसकी बुकिंग भी जल्द शुरू हो जाएगी। वहीं इनकी कीमत की बात की जाए तो 2020 Aprilia रेंज की कीमतें SR 125 स्टॉर्म वेरिएंट 85,431 रुपये से शुरू होती हैं, जो कि SR 160 1.12 लाख रुपये तक जाती हैं। वहीं, 2020 Vespa VXL और SXL 125 की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये है जो कि 150 cc मॉडल्स 1.27 लाख रुपये तक जाती है। Vespa VXL 125 और SXL 125 स्कूटर्स में बीएस6 कम्प्लायंट 124.45cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 9.79bhp की पावर और 5,500rpm पर 9.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 VXL 150 और SXL 150 में 149.5cc का इंजन है, जो 7,600rpm पर 10.33bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों स्कूटर्स के बारे में अधिक जानने के लिए देखिए हमारा ये खास Video…

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK