Asaduddin Owaisi On Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री जेल में था, 6 महीने छोटा रिचार्ज केजरीवाल शराब के केस में जेल में था। वह मुख्यमंत्री बनकर 6 महीने तक जेल में शराब के केस में बंद था। अगर केजरीवाल इलेक्शन लड़ सकता है और जीतने का दावा कर सकता है तो ओखला की आवाज भी शिफा को जेल से लड़ा सकती है और जीत सकती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत के कानून के मुताबिक हमने ताहिर हुसैन और शिफा को टिकट दिया है। वह लोग जेल से चुनाव लड़ सकते हैं। भारत के पार्लियामेंट में ढाई सौ ऐसे एमपी जीत कर आए हैं जिनके ऊपर संगीन आरोप हैं जिनमें रेप मर्डर और तमाम तरह के आरोप है। जब वह चुनाव जीत कर सकते हैं तो हमारे लोग चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते।’