Asia Cup 2023, IND vs PAK : एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 10 किकेट के नुकसान पर 266 बनाए। भारत की तरफ से ईशान किशन और हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। जबकि नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट चटकाए।
Ishan Kishan and Hardik Pandya have the record 5th wicket partnership by Indians in Asia Cup.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 2, 2023
Highest stands (men)
138 - Kishan & Hardik v PAK, 2023
133 - Dravid & Yuvraj v SL, 2004
112 - Dhoni & Rohit v PAK, 2008
79 - Dhoni & Rohit v SL, 2010#PAKvIND #AsiaCup pic.twitter.com/pbesVoMT8O
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, हार्दिक और ईशान के बीच 5वें के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई है, जो एशिया कप वनडे में टीम इंडिया के लिए 5वें विकेट के लिए अब तक के इतिहास की सबसे लंबी साझेदारी है। सोशल मीडिया पर हार्दिक और ईशान के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है। इससे पहले एशिया कप में राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह के बीच 5वें विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी हुई थी। साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह के बीच 5वें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई थी।
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहज 66 रनों पर अपने 4 विकेट गवा दिए थे। ऐसे में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच 5वे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी देखने को मिली। ईशान ने 82 रन और हार्दिक के 66 रनों के साथ दोनों ने 138 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी एशिया कप वनडे फॉर्मेट में भारत की अबतक की सबसे लंबी साझेदारी हो गई है।
इमरान खान और जावेद मियांदाद, नागपुर, 1987 – 142 रन
ईशान किशन और हार्दिक पंड्या, पल्लेकेले, 2023- 138 रन
राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, कानपुर, 2005- 135 रन
राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, लाहौर, 2004- 132 रन*
एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई, 2012- 125 रन*