Hans Raj Hans Exclusive Interview: हंस राज हंस एक मशहूर गायक होने के साथ-साथ एक जाने-माने राजनेता भी हैं। उन्होंने जागरण टीवी से कई अहम् मुद्दों पर बात की। हंस राज हंस ने कई सवालों के जवाब शायराना अंदाज़ में भी दिए। उन्होंने दिल्ली की एक्साइज़ पॉलिसी के बारे में कहा कि संविधान और कानून सबसे बड़े हैं और भष्टाचारी इंसान को हमेशा डर लगा रहता है और इमानदार आदमी को डरने की ज़रुरत नहीं है।
बीजेपी नेता हंस राज हंस ने 2024 के चुनावों की रणनीति के बारे में भी चर्चा की उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी बहुत मज़बूत पार्टी है। साथ ही उन्होंने महिला आरक्षण बिल, जाति जनगण्ना और खालिस्तान पर भी बात की। हंस राज हंस से इन मुद्दों के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें यह वीडियो...