Wrestlers Case: कई महीनों से महिला पहलवान न्याय की मांग कर रही हैं। इसके लिए खिलाड़ियों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया है। आज दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में 550 पन्नों की कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की है। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी है। पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही होगी कि नहीं इसका फैसला अदालत करेगी।
बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पहली चार्जशीट में 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में रॉउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई। दूसरी चार्जशीट पटियाला कोर्ट में नाबालिग की शिकायत पर दर्ज केस में दाखिल की गई। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण को नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों में क्लीन चिट दी है। अब इस केस की अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी।