Wrestlers Protest: पहलवानों के लगातार विरोध प्रदर्शन करने के बाद सरकार पहलवानों से बात करने के लिए तैयार हो गई है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात की और उनसे बातचीत करके इस मसले का हल निकालने की कोशिश की है। इस बातचीत में पहलवानों ने खेल मंत्री के सामने कुछ मांगे रखी हैं। खबरों की मानें तो केंद्र सरकार ने पहलवानों की अधिकतर मांगों पर सहमति जताई है।
खिलाड़ियों ने सरकार के सामने कुछ अहम् मांगे रखी है जिनमें पहली मांग है कि 15 जून तक जांच पूरी हो जाए और चार्जशीट भी दाखिल हो जानी चाहिए। पहलवानें की दूसरी मांग है कि 30 जून तक रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव किया जाए। पहवानों की तीसरी मांग है कि कमेटी की अध्यक्ष महिला ही होनी चाहिए और अपनी चौथी मांग रखते हुए पहलवानों ने कहा है कि महिला खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान की जाए और खिलाड़ियों के खिलाफ जितने भी मुकद्दमें हैं वो सभी वापस ले लिए जाएं।