Britain New PM: ब्रिटेन के आम चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी की हार हुई है और लेबर पार्टी को भारी बहुमत मिला है। ब्रटेन के अगले प्रधानमंत्री कीर स्टारमर होंगे। लेबर पार्टी ने संसद की 650 सीटों में से 415 से ज्यादा सीटें हासिल की है। वहीं बात करें ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की तो इस पार्टी को 120 सीटें मिली है। इस हार के बाद एयरलाइन कंपनी रयानएयर ने ऋषि सुनक को ट्रोल किया है। इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...