आपने विरोध प्रदर्शन तो कई देखे होंगे लेकिन कभी किसी ने विरोध का इतना अनोखा तरीका नहीं देखा होगा। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीआईएसएफ स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेलंगाना पहुंचे थे। वहां की सत्तारुढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकर्ताओं ने एक बहुत ही चर्चित डिटर्जेंट पाउडर के विज्ञापन की कुछ लाइनों के साथ पूरे शहर में पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों पर लड़की की फोटो पर उन विपक्षी नेताओं की फोटो भी है जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
भारत राष्ट्र समिति ने कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर ईडी द्वारा बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना के सीएम की बेटी के कविता से पूछताछ के कारण लगाए हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने अभी हाल ही में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया है। ईडी इस मामले की जांच और कौन कौन इस घोटाले में शामिल है। सभी की परत दर परत जांच में जुटी है। इसी जांच में के कविता का नाम सामने आया है। भारत राष्ट्र समिति ने कार्यकर्ताओं का मानना है कि बीजेपी के भी कई नेता दागी हैं लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसियां उनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाती।
Amid ongoing questioning of BRS MLC K Kavitha in the Delhi liquor case, another poster featuring leaders who joined BJP from other parties is seen in Hyderabad as Union Home Minister Amit Shah attends the CISF Raising Day event in the city today pic.twitter.com/5fIi0az6Zq
— ANI (@ANI) March 12, 2023
दिल्ली शराब नीति घोटाले की जांच के चलते ईडी ने शनिवार को कविता से नौ घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने 16 मार्च को फिर से उन्हें पेश होने को कहा है। ईडी का मानना है कि के कविता ‘साउथ ग्रुप’ के साथ जुड़ी हुई हैं। इन पोस्टर को हैदराबाद में लगाने का यही मकसद है कि जो भी विपक्षी दल का भ्रष्ट नेता बीजेपी में शामिल होता है उसकी छवि के साथ उसपर चल रहे केस भी धुल जाते हैं।
Ram Charan ने किया Samantha का support, Telangana Minister Konda Surekha के बयान ...
Telangana Elections: तेलंगाना में Rahul Gandhi की हुंकार, BRS को बताया BJP की BTeam | ...
AAP बनी नेशनल पार्टी, केजरीवाल ने बताया चमत्कार, जानें इससे क्या मिलेगा लाभ ...
Telangana: Governor Tamilisai Soundararajan ने K Chandrashekhar Rao पर लगाए गंभीर आरोप ...