Ram Charan: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के बारे में तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने कई विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, “नागा चैतन्य और सामंथा का तलाक बीआरएस प्रेजिडेंट केटी रामा राव की वजह से हुआ है।” उनके इस बयान के बाद साऊथ के कई सुपरस्टार सामंथा के सपोर्ट में आ गए हैं। सुपरस्टार रामचरण ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “कोंडा सुरेखा गारू द्वारा दिए गए बयान गैरजिम्मेदाराना और निराधार हैं। सम्मानित व्यक्तियों के बारे में अभद्र सार्वजनिक टिप्पणियां करना चौंकाने वाला है, विशेषकर एक नेता की ओर से जो सार्वजनिक पद पर है। इस तरह की बदनामी का उद्देश्य हमारे समाज के बुनियादी सिद्धांतों को नष्ट करना है।”
Telangana Elections: तेलंगाना में Rahul Gandhi की हुंकार, BRS को बताया BJP की BTeam | ...
AAP बनी नेशनल पार्टी, केजरीवाल ने बताया चमत्कार, जानें इससे क्या मिलेगा लाभ ...
हैदराबाद में BRS ने लगाए वॉशिंग पाउडर निरमा के पोस्टर, गृह मंत्री अमित ...
Telangana: Governor Tamilisai Soundararajan ने K Chandrashekhar Rao पर लगाए गंभीर आरोप ...