Bulldozer in Okhala: बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर हो चुके यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्रवाई का तरीका अब कई राज्यों में अपनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके तक बुलडोजर ही बुलडोजर सुनने में आ रहा है। वहीं, इसी बीच दिल्ली से जुड़ी अब एक ओर नई जानकारी सामने आयी है। दरअसल, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि दक्षिणी दिल्ली के ओखला और शाहीन बाग इलाके में भी नगर निगम का बुलडोजर जल्द ही चलेगा।
यही नहीं, इसके लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) ने तैयारी भी कर ली है। माना जा रहा है कई कुछ ही दिनों में यह कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए कार्रवाई का पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन इलाकों की सूची तैयार की जा रही है, जहां पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाना है।
दूसरी ओर, दक्षिण दिल्ली नगर निगम के सूत्रों की मानें तो निगम अधिकारियों को ओखला और शाहीन बाग समेत छह से ज्यादा इलाकों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी मिली है, जिन्होंने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। इसके अलावा कबाड़ के काम की आड़ में असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
वहीं, यह बात भी सामने आई है कि अवैध निर्माण, लूटपाट और झपटमारी की जितनी घटनाएं हो रही हैं, उनमें भी बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का हाथ होता है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई से न केवल अवैध और अतिक्रमण पर लगाम लगेगी, बल्कि अपराध में भी कमी आएगी।
इसके साथ ही इस मामले पर भाजपा पूरी मजबूती से डट गयी है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भाजपा, दिल्ली सरकार पर दबाव बनाने के लिए जल्द ही आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आप पर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के समर्थन से ही घुसपैठिये राजधानी में जगह-जगह अतिक्रमण किए हुए हैं। उन्होंने तीनों निगमों को पत्र लिखकर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
UP News : Pilibhit की Masjid पर चलेगा Bulldozer! प्रशासन ने चिपकाया नोटिस, ...
Supreme Court on Bulldozer Action : गैरकानूनी… Prayagraj में बुलडोजर की मनमानी पर ...
Bulldozer Action से नाराज सुप्रीम कोर्ट, देश कानून से चलता है ...
Haldwani News: Mastermind Abdul Malik Arrested From Delhi, Brother of SP Leader Also Involved ...