Bullet Train India Update: देश में साल 2014 में जब मोदी सरकार आई थी तब वो देश के सामने बुलेट ट्रेन का सपना लेकर आई थी। देश को अपनी पहली बुलेट ट्रेन का आज भी इंतजार है। सरकार की तरफ से भी इसको लेकर लगातार काम जारी है। पहली बुलेट ट्रेने के लिए अहमदाबाद और महाराष्ट्र का रूट चुना गया है, लेकिन कब तक चल पाएगी पहली बुलेट ट्रेन। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई में चल रहे बुलेट ट्रेन के काम का जायजा लेने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबे गलियारे पर सूरत-बिलिमोरा खंड जुलाई-अगस्त 2026 तक चालू हो सकता है।